= बाहरी क्षेत्रों से लाकर बाजार में की जा रही डिलिवरी
= दबी जबान बता रहे लोग पुढिया बनाकर बेच रहे नशे के सौदागर
= नौनीहालो के नशे का लती बनने का खतरा
(((टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
कोसी घाटी में भी अब स्मैक की धमक
= बाहरी क्षेत्रों से लाकर बाजार में की जा रही डिलिवरी
= दबी जबान बता रहे लोग पुढिया बनाकर बेच रहे नशे के सौदागर
= नौनीहालो के नशे का लती बनने का खतरा
(((टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
अल्मोडा़ हल्द्वानी हाईवे पर स्थित गरमपानी खैरना बाजार में स्मैक बेचे जाने की सुगबुगाहट है। दबी जबान लोग बताते हैं कि पुड़िया बनाकर स्मैक बेची जा रही है। बाहर से कुछ संदिग्ध लोग डिलीवरी करने बाजार क्षेत्र में पहुंच रहे हैं।
शांत समझे जाने वाले गरमपानी खैरना क्षेत्र में अब स्मैक के धंधे की जडे़ गहराने की आशंका बढ़ती जा रही है। समीप के जनपद अल्मोड़ा क्षेत्र में पुलिस ने कई बार स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया है। अब गरमपानी खैरना बाजार क्षेत्र व आसपास के क्षेत्रों में भी स्मैक सप्लाई की दबी जबान चर्चा है। लोग बताते हैं कि बाहरी क्षेत्र से तस्कर स्मैक की डिलीवरी क्षेत्र में कर रहे हैं जहां से नशे के सौदागर पुड़िया बनाकर बेचने में जुटे हुए हैं 500 से 800 रुपये प्रति पुढिया के हिसाब से बिक्री की जा रही है। स्मैक के धंधे की जडे़ गहराने से नौनीहालो के नशे का लती बनने की भी आंशका है।स्थानीय लोगो ने स्मैक के धंधे की चर्चा पर नाराजगी जताई है कहा की समय रहते नशे के सौदागरों पर कार्रवाई नही हुई तो स्मैक का कारोबार बड़ता ही चला जाऐगा। लोगो ने मामले को गंभीरता से कार्रवाई की मांग उठाई है। इधर चौकी इंचार्ज गुलाब सिंह कंबोज के अनुसार अभी ऐसी कोई सूचना नही है फिर भी अभियान चलाया जाऐगा।नशे के कारोबार में लिप्त लोगो को बख्सा नही जाऐगा।