◾ नौनिहालों के हितों से खिलवाड़ का लगाया आरोप
◾ शिक्षकों की कमी से गुस्साए जाख गांव के वासिदो का चढ़ा पारा
◾विद्यालयों में समुचित शिक्षकों की तैनाती की उठाई मांग
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
बेतालघाट ब्लाक के विद्यालयों में शिक्षकों की कमी से गांव के वासिदों का पारा चढ़ते ही जा रहा है। जाख गांव के ग्रामीणों ने गांव में स्थित विद्यालय के लंबे समय से एकल शिक्षक के भरोसे छोड़े जाने पर नाराजगी जताई। नारेबाजी कर शिक्षा विभाग पर नौनिहालों के भविष्य से खिलवाड़ किए जाने का आरोप लगाया। दो टूक कहा की शिक्षा विभाग के अधिकारी लापरवाही पर आमादा है। दो टूक चेतावनी दी की यदि जल्द समुचित शिक्षकों की तैनाती नहीं की गई तो फिर अनिश्चितकालीन धरना शुरु किया जाएगा।
बेतालघाट ब्लॉक में तेजी से शिक्षक विहीन हो रहे विद्यालयो पर ग्रामीणों का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया है। बीते दिनों हल्सों गांव में प्रदर्शन के बाद अब बेतालघाट ब्लॉक के जाख गांव के ग्रामीणों का सब्र जवाब दे गया। गुरुवार को ग्रामीणों ने शिक्षा विभाग के खिलाफ नारेबाजी कर रोष जताया। वक्ताओं ने कहा कि गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय में 35 छात्र संख्या होने के बावजूद महज एक शिक्षक कार्यरत है बीते एक वर्ष होने के बावजूद समुचित शिक्षकों की तैनाती नहीं की गई है। समीपवर्ती कफूल्टा गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय में 20 छात्र संख्या होने के बावजूद भी महज एक शिक्षक की तैनाती है। ग्रामीणों ने शिक्षा विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया। कहा कि विभागीय अधिकारी जिम्मेदारी से कार्य नहीं कर रहे हैं। नौनिहालों का भविष्य लगातार चौपट होता जा रहा है। जिसके लिए शिक्षा विभाग जिम्मेदार है। दो टूक चेतावनी दी कि यदि जल्द विद्यालयों में शिक्षकों की समुचित तैनाती नहीं की गई तो फिर उग्र आंदोलन शुरू किया जाएगा। इस दौरान हर लाल साह, संतोष नेगी, यशपाल आर्या, गोविंद सिंह, उमराव सिंह, कैलाश अधिकारी, प्रताप राम, चंदन तिवारी, चंदन सिंह, राजू बिष्ट आदि मौजूद रहे।