◾ तीन महीने से सीएचसी का वाहन उपलब्ध न होने पर चढ़ा पारा
◾ प्रंबधन पर लगाया लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ का आरोप
◾ जल्द सेवा वाहन उपलब्ध कराए जाने की उठाई पुरजोर मांग
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

सीएचसी गरमपानी की आपातकाल 108 सेवा के तीन महीने से नदारद होने से अब कोसी घाटी के वासिंदो का पारा चढ़ गया है। भुजान – बेतालघाट मोटर मार्ग पर 108 सेवा प्रंबधन के खिलाफ नारेबाजी कर रोष जताया। आरोप लगाया की जनहित खिलवाड़ किया जा रहा है। जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दो टूक चेतावनी दी की यदि जल्द सीएचसी का वाहन उपलब्ध नहीं कराया गया तो सीएचसी परिसर में ही अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरु कर दिया जाएगा।
तीन महिने के लंबे अंतराल के बावजूद सीएचसी गरमपानी का 108 सेवा का वाहन उपलब्ध न होने पर गुरुवार को व्यापार मंडल अध्यक्ष कुलदीप खनायत के नेतृत्व में क्षेत्र के लोग सड़क पर उतर आए। 108 प्रंबधन के खिलाफ नारेबाजी कर नाराजगी जताई। कहा की सीएचसी तमाम गांवों तथा हाइवे पर स्थित है। 108 सेवा की हर वक्त जरुरत महसूस होती है पर तीन महीने से वाहन अस्पताल में उपलब्ध नहीं है। आसपास से वाहन उपलब्ध कराने के दावे किए जा रहे हैं पर ऐसे में मरीजों की जान खतरे में पड़ने की आंशका बढ़ जाती है। आरोप लगाया की लगातार सेवा उपलब्ध कराने की मांग उठाई जा रही है पर प्रंबधन अड़ियल रवैया अपना रहा है। सीएचसी का वाहन उपलब्ध न करा लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ किया जा रहा है। दो टूक चेताया कि यदि जल्द वाहन उपलब्ध नहीं कराया गया तो फिर सीएचसी गरमपानी परिसर में ही अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरु कर दिया जाएगा। इस दौरान तन्मय नेगी, कुबेर सिंह, विजय सिंह, हरीश मेहरा, दलिप सिंह राणा, गिरीश चंद्र, शिवेंद्र सिंह, भुवन बुधलाकोटी आदि मौजूद रहे।