= खान विभाग ने की ताबड़तोड़ छापेमारी
= वाहन चालक नहीं दिखा सके कोई भी प्रपत्र
(((टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
बेतालघाट क्षेत्र में खान विभाग की ताबड़तोड़ छापेमारी से हड़कंप मच गया। निरीक्षण के दौरान छह वाहनों को सीज कर दिया गया। वाहन चालक वाहन में लदे उपखनिज से संबंधित कोई भी प्रपत्र नहीं दिखा सके।
गुरुवार को अपर निदेशक भूतत्व एवं खनिकर्म इकाई राजपाल लेघा के नेतृत्व में संबंधित विभाग की टीम ने बेतालघाट क्षेत्र में ताबड़तोड़ छापेमारी की। निरीक्षण के दौरान शहीद बलवंत सिंह भुजान वर्धो मोटर मार्ग पर उप खनिज लेकर आवाजाही कर रहे वाहन यूके 04 सीबी 8352, यूके04 सीबी 3783, यूके04सीबी 8568, यूके04सीए0966, यूके01सीए 0 523 तथा यूके04सीबी0232 को रोका गया। टीम ने चालको से वाहनो में लदे उपखनिज से संबंधित प्रपत्र मांगे गए। वाहनों के चालक उपखनिज से संबंधित कोई भी प्रपत्र नहीं दिखा सके बाद में सभी वाहनों की कांटे पर तुलवाई की गई। प्रपत्र ना होने पर सभी छह वाहनों को सीज कर दिया गया। छापेमारी से दिनभर कोसी घाटी में हड़कंप मचा रहा। अपर निदेशक राजपाल लेघा के अनुसार अभियान आगे भी जारी रहेगा। इस दौरान सर्वेयर ऐश्वर्या साह, महेंद्र सिंह, प्रताप सिंह परिहार, मदन सिंह आदि मौजूद रहे।