= केडेट्स को दिया गया विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण
= हल्द्वानी, रामनगर, काशीपुर तथा रानीखेत की एनसीसी बालिका कैडेट्स ने लिया हिस्सा
(((अंकित सुयाल/कुबेर जीना/मनीष कर्नाटक की रिपोर्ट)))
जवाहर नवोदय विद्यालय गंगरकोट (सुयालबाडी़) में छह दिवसीय एनसीसी के वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में कैडेट्स को विभिन्न जानकारियां दी गई। एनसीसी ग्रुप हैडक्वाटर के ग्रुप कमांडर कमोडोर एसएस बल ने शिविर का निरीक्षण भी किया। बेहतर प्रदर्शन करने वाले कैडेट्स को सम्मानित किया गया।
जवाहर नवोदय विद्यालय में छह दिवसीय एनसीसी प्रशिक्षण शिविर में हल्द्वानी, रामनगर, काशीपुर तथा रानीखेत महाविद्यालय की एनसीसी बालिका कैडेट्स ने बढ़-चढ़कर भागीदारी की। अल्मोड़ा स्थित 24 उत्तराखंड बालिका वाहिनी एनसीसी का वार्षिक प्रशिक्षण शिविर एनसीसी ग्रुप हैडक्वाटर नैनीताल के तत्वाधान जेएनवी में लगा। कोरोना के दोनों टीके लगाने तथा आरटीपीसीआर नेगेटिव टेस्ट पाई जाने वाली बालिका कैडेट्स को ही शिविर में भागीदारी का मौका दिया गया। कोरोनावायरस से ऊपर छात्राओं को प्रशिक्षण में भागीदारी का मौका दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान कोरोना गाइड लाइन का भी पालन किया गया। शिविर में हथियार प्रशिक्षण, मैप रीडिंग, फील्ड क्राफ्ट, वर्क फील्ड, इंजीनियरिंग एवं फायरिंग तथा सैन्य विधाओं का प्रशिक्षण दिया गया। एनसीसी ग्रुप हैडक्वाटर के ग्रुप कमांडर कोमोडोर एसएस बल ने शिविर की गतिविधियों का निरीक्षण किया। 24 उत्तराखंड बालिका वाहिनी एनसीसी के कमान अधिकारी एवं कैंप कमांडेंट कर्नल मनीष मोदी ने शिविर की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। मेजर अनिता जेठी, ले. लक्ष्मी देवी, प्रधानाचार्य जेएनवी राज सिंह का शिविर के आयोजन में सहयोग के लिए आभार जताया।