= शिलंगी एकादश को दी शिकस्त
= मैच टाई होने पर सुपर ओवर के माध्यम से हुआ फैसला
= विजेता व उपविजेता टीम को दी गई चमचमाती ट्रॉफी
= मैन ऑफ द सिरीज का खिताब मोहित कांडपाल के नाम

(((रानीखेत से टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

उपराडी़ के खेल मैदान में हुए किक्रेट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला पॉप्स एकादश ने कब्जा लिया। फाइनल में दोनो टीमों ने दमदार प्रदर्शन किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी शिलंगी किक्रेट क्लब की टीम भी विजय लक्ष्य पर पहुंचने से पहले ही आऊट हो गई। सुपर ओवर के जरिए एक बार फिर दोनो टीमों ने दम दिखाया पर इस बार पॉप्स एकादश की टीम ने बीस रन के अंतर से मुकाबला जीत लिया। मोहित मैन ऑफ दी मैच जबकि संजू मैन ऑफ द मैच चुने गए। खेल प्रेमियों ने रोमांचक मुकाबले का खूब लुफ्त उठाया।
उपराडी़ के खेल मैदान में 28 जनवरी से खेली जा रही किक्रेट चैपियनशिप में आसपास की 32 टीमों ने हिस्सा लिया। रविवार को मुख्य अतिथि क्षेत्र पंचायत सदस्य जैनोली त्रिभुवन फर्त्याल ने मां सरस्वती के चित्र के समीप दीप प्रज्वलित कर किया। शिलंगी की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। 14 ओवर में सभी विकेट खोकर 79 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पॉप्स एकादश की पूरी टीम भी 79 रन बनाकर आऊट हो गई। आयोजन समिति के निर्णय पर सुपर ओवर का मुकाबला खेला गया। सुपर ओवर में पॉप्स एकादश के सलामी बलेबाजो ने एक ओवर में 22 रन बनाए जबकि शिंलगी के बल्लेबाज महज दो रन ही बना पाए। हेम बिष्ट तथा हेम गौड़ ने अंपायर की भुमिका निभाई। मुख्य अतिथि ने विजेता व उपविजेता टीम को चमचमाती ट्रॉफी प्रदान की। इस अवसर पर श्याम सिंह फर्त्याल, भारती बिष्ट, खजान बिष्ट, सूरज सती, केशव दत्त, अरविंद सती, अंबा दत्त, दिनेश जोशी, ओम प्रकाश सहित तमाम खेल प्रेमी मौजूद रहे।