◾कार्यक्रम की सफलता को जुटे आयोजन समिति सदस्य
◾ तैयारियों को दिया जाने लगा अंतिम रुप

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

बेतालघाट ब्लॉक के बसगांव स्थित देवी मंदिर में श्रीमद् देवी भागवत कथा व शतचंडी पाठ का श्रीगणेश होगा। 22 मार्च से 30 मार्च तक होने वाले धार्मिक अनुष्ठान की तैयारी तेज कर दी गई है। आयोजन समिति के सदस्यों ने श्रद्धालुओं से कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया है। 31 मार्च को भंडारे के साथ कथा का पारायण होगा।

बसगांव में 22 मार्च से श्रीमद् देवी भागवत कथा तथा शतचंडी पाठ का शुरु होगा। कार्यक्रम के सफल आयोजन को आयोजन समिति ने तैयारियां तेज कर दी हैं। गणेश पूजन, पंचाग पूजन, शतचंडी पाठ के साथ ही श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ होगा। गांव की महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में कलश यात्रा निकालेंगी। रोजाना भजन कीर्तन के साथ प्रसाद वितरण होगा। 31 मार्च को हवन, यज्ञ, पूर्णाहुति, व्यास पूजन, कथा महात्म्य महाआरती के बाद भंडारा लगेगा। व्यास आचार्य कैलाश चंद सुयाल तथा धर्माचार्य गिरीश चंद पांडे होंगे। आयोजन समिति के सदस्यों ने कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया है।