🔳खैरना बाजार क्षेत्र में गड्ढा बन चुका था हादसे का सबब
🔳कई बार मांग उठाए जाने के बावजूद अधिकारियों ने नहीं ली सुध
🔳व्यापारी व टैक्सी यूनियन ने चंदा कर श्रमिकों से भरवाया गड्ढा
🔳अफसरों की अनदेखी पर जताई गहरी नाराजगी
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर खैरना बाजार क्षेत्र में हाइवे के बीच हुए गड्डे को पाटने को कई बार मांग उठाए जाने के बावजूद जब सुनवाई न हो सकी तो टैक्सी यूनियन व व्यापारियों ने चंदा इकट्ठा कर श्रमिक लगाकार गड्डे को पाठ एनएच विभाग के अधिकारियों को आइना दिखा दिया। गड्ढा लगातार खतरा बनता जा रहा था। कई बाइक सवार रपटकर चोटिल भी हो चुके थे।
खैरना बाजार क्षेत्र से होकर निकलने वाले हाइवे पर कलमठ के बीचोंबीच गड्ढा मुसीबत कि सबब बन गया। आए दिन स्कूटी व बाइक सवारों के रपटकर चोटील हो गए। शुक्रवार को व्यापारी व टैक्सी यूनियन से जुड़े वाहन चालकों ने खतरा बन चुके गड्डे को पाटने के चंदा कर श्रमिकों को जिम्मेदारी सौंपी। करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद श्रमिकों ने गड्डे को पाट दिया। गड्ढा बंद हो जाने से अब खतरा काफि हद तक टल गया। व्यापारी नेता विरेन्द्र सिंह बिष्ट के अनुसार कई बार आवाज उठाए जाने के बावजूद एनएच के अफसरों ने सुध नहीं ली जबकि आए दिन विभागीय अधिकारी हाइवे से आवाजाही करते हैं। कहा की व्यापारियों व टैक्सी यूनियन के सहयोग से गड्डे को पाट खतरा टाल दिया गया है‌। व्यापारी नेता ने एनएच प्रशासन की कार्यप्रणाली पर नाराजगी भी जताई। इस दौरान टैक्सी यूनियन के कुंवर सिंह, राम सिंह, तारा सिंह, राजेंद्र सिंह जैडा़, बालम सिंह, गोविन्द सिंह, चंदन सिंह आदि ने सहयोग किया।