◾कार्यक्रम की तैयारियों पर की गई विस्तार से चर्चा
◾ आयोजन समिति का गठन कर सौंपी गई जिम्मेदारी

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

कुंजगढ़ नदी के तट पर स्थित बिलेश्वर मंदिर में शिवमहापुराण कार्यक्रम की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा हुई। कार्यक्रम के सफल आयोजन को ग्रामीणों को जिम्मेदारी सौंपी गई। सर्वसम्मति से मिंटू मेहरा को समिति अध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया। तय हुआ की कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया जाएगा।
तिपौला गांव के समीप कुंजगढ़ नदी के तट पर स्थित बिलेश्वर मंदिर में शनिवार को हुई बैठक में तमाम महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा की गई। 22 मार्च से शुरु होने वाले शिवमहापुराण की रुपरेखा तैयार की गई। आयोजन समिति का गठन कर मिंटू मेहरा को अध्यक्ष, आंनद जीना सचिव, सुनील मेहरा उपसचिव तथा राम सिंह को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई। तय हुआ की कार्यक्रम के भव्य आयोजन को समय पर सभी तैयारियां पूरी की जाएगी। भंडारे के साथ कार्यक्रम का परायण होगा। भजन संध्या के लिए भजन मंडली की टीम भी बुलाई जाएगी। इस दौरान अमित मेहरा, अर्जुन जीना, प्रेम सिंह तड़ागी, मदन तड़ागी, जसवंत सिंह, गोधन सिंह, प्रताप सिंह, गणेश गिरी गोस्वामी, गोपाल सिंह, खुशाल सिंह आदि मौजूद रहे।