🔳 हरतपा स्थित प्राथमिक विद्यालय में धूमधाम से मनाया गया बाल दिवस
🔳 रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रही धूम
🔳 नौनिहालों को मिष्ठान वितरित कर बांटे गए उपहार
🔳 आंगनबाड़ी केंद्र मल्ला निगलाट में भी बाल दिवस की धूम
[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]

कोसी घाटी में बाल दिवस धूमधाम से मनाया गया। विद्यालयों में विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरु के चित्र पर माल्यार्पण कर नौनिहालों को मिष्ठान वितरित किया गया। विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया।
गुरुवार को पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरु के जन्मदिन दिन को बाल दिवस के रुप में मनाया गया। बेतालघाट ब्लॉक के हरतपा गांव में स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय हरतपा में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। केक काटकर नौनिहालों को मिष्ठान वितरित किया गया। प्रधानाचार्य रवि कुमार ने बच्चों को बाल दिवस के विषय पर विस्तार से जानकारी दी। बताया की चाचा नेहरु का जन्मदिन पूरे देश में बाल दिवस के रुप में मनाया जाता है। विशेष भोज के बाद बच्चों को उपहार बांटे गए। चित्रकला प्रतियोगिता में विद्यालय की शिवाशी पांडे विजेता बनी। माया रौतेला दूसरे तथा माही पांडे तीसरे स्थान पर रही। सामूहिक दौड़, नृत्य व कविता प्रतियोगिता में भी प्रतिभागियों ने दमदार प्रदर्शन किया। विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार बांटे गए। इस दौरान सहायक अध्यापक प्रदीप सिंह बोहरा, आंगनबाड़ी सहायिका तुलसी जोशी, प्रबंधन समिति अध्यक्ष चंदन रौतेला आदि मौजूद रहे। इधर आंगनबाड़ी केंद्र मल्ला निगलाट में भी नौनिहालों को मिष्ठान के साथ ही उपहार बांटे गए। यहां आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हंसा मेहरा, गीता, नीलम, तिलका देवी, गिरीश आदि रहे।