◼️ बाबा सोमवारी आश्रम में उमड़ा आस्था का सैलाब

◼️ सैकड़ों गांवों से पहुंचे हजारों शिवभक्त
◼️बाबा के जयकारों से माहौल शिवमय

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

उत्तरवाहिनी शिप्रा व कोसी नदी के संगम तट पर स्थित बाबा सोमवारी आश्रम में संगीतमय शिव महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ का भंडारे के साथ परायण हो गया। भोलेनाथ के जयकारों से समूचा क्षेत्र गुंजायमान हो उठा। आसपास के सैकड़ों गांवों से पहुंचे बाबा भक्तों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।गुरुवार को बाबा सोमवारी आश्रम में आस्था का सैलाब उमडा़। सुबह विधि विधान से पूजा अर्चना के बाद हवन यज्ञ के बाद महाआरती हुई। भोलेनाथ के जयकारों से माहौल गुंजायमान हो उठा। भजन मंडली ने शानदार भजनों की प्रस्तुति दे माहौल शिवमय कर दिया। कन्या पूजन के बाद भंडारा लगा आसपास के धनियाकोट सिमलखा, कफूल्टा, बारगल, मझेड़ा, डोबा, रतौडा़, नैनीचैक, बेतालघाट, गरमपानी, रामगाढ़, भुजान, पातली, बोहरागांव समेत सैकड़ों गांवों से आस्था का सैलाब उमड़ा। श्रद्धालुओं ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। देर शाम तक भजन कीर्तनो का दौर जारी रहा।