🔳 जीवनदायिनी कोसी व पवित्र शिप्रा नदी के संगम तट पर स्थित है सोमवारी आश्रम
🔳 24 जुलाई को गरमपानी से शिवालय तक निकलेगी भव्य कलश यात्रा
🔳 रोजाना दो से शाम छह बजे तक होगा कथा पाठ
🔳 तीन अगस्त को हवन, पूर्णाहुति व महाआरती के बाद भंडारे के साथ होगा पारायण
{{{{ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट}}}}

जीवनदायिनी कोसी व पवित्र शिप्रा नदी के संगम तट पर स्थित सोमवारी आश्रम, गुफा महादेव मंदिर खैरना में शिव महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ की तैयारी तेज हो गई है। 24 जुलाई बुधवार को भव्य कलश यात्रा के साथ कथा का श्रीगणेश होगा। आयोजन समिति सदस्यों ने धर्मप्रेमी भक्तों से अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग कर कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया है।
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर खैरना चौराहे के समीप सोमवारी आश्रम, गुफा महादेव में 24 जुलाई को विधि विधान व विशेष मंत्रोच्चार के साथ शिव महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ का श्रीगणेश होगा। सुबह पूजा अर्चना के बाद गरमपानी स्थित श्रीराम मंदिर से शिवालय तक भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी। रोजाना दोपहर दो से शाम छह बजे तक कथा व्यास आचार्य कैलाश चंद्र भट्ट कथा पाठ करेंगे। तीन अगस्त को व्यास पूजन, हवन, पूर्णाहुति व महाआरती के बाद भंडारा लगेगा। कार्यक्रम की तैयारी जोर-शोर से शुरु कर दी गई है। आयोजन समिति सदस्यों ने क्षेत्रवासियों से अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया है।