◾रतौडा़ पुल से भुजान तक दस किमी दायरे में होंगे सुधारीकरण कार्य
◾ तीन सदस्यीय तकनीकी टीम ने शुरु की सर्वे
◾ लंबे समय से बदहाली का दंश झेल रहा था मोटर मार्ग

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

कारगिल शहीद बलवंत सिंह मेहरा भुजान – वर्धो मोटर मार्ग के दिन सुधरने की उम्मीद जग गई है। लोनिवि ने दस किमी मोटर मार्ग के सुधारीकरण को कवायद तेज कर दी है। पहले चरण में तीन सदस्यीय तकनीकी टीम ने बकायदा सर्वे भी शुरू कर दिया है। संबंधित विभाग के अपर सहायक अभियंता के अनुसार सर्वे रिपोर्ट मिलने के बाद डीपीआर तैयार कर सरकार को भेज दी जाएगी। स्वीकृति के बाद कार्य शुरु होगा।
बेतालघाट ब्लॉक के तमाम गांवों को जोड़ने वाले महत्वपूर्ण शहीद बलवंत सिंह मेहरा भुजान – वर्धो मोटर मार्ग अब ने लुक में नजर आएगा। लोनिवि ने इसके लिए तैयारियां तेज कर दी है। मार्ग लंबे समय से बदहाली का दंश झेल रहा था। जगह जगह खतरा बढ़ने से बेतालघाट ब्लॉक मुख्यालय समेत तमाम गांवों को आवाजाही करने वाले लोगों को जान जोखिम में डाल आवाजाही को मजबूर होना पड़ रहा था पर अब हालात बदलने की उम्मीद जग गई है। पहले चरण में तीन सदस्यीय तकनीकी टीम ने बकायदा सर्वे का कार्य भी शुरू कर दिया है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार रतौडा़ पुल से भुजान तक डामरीकरण के साथ ही मोटर मार्ग की चौड़ाई भी बढ़ाई जाएगी। खतरे वाले स्थानों पर पैराफिट व क्रश बैरियर लगाए जाएंगे जबकि काली पहाड़ी पर खतरा टालने को विशेष सुरक्षात्मक कार्य किए जाएंगे। दस किमी मोटर मार्ग को नया स्वरूप दिया जाएगा। लोनिवि के अपर सहायक अभियंता मनमोहन सिंह के अनुसार सर्वे रिपोर्ट तैयार कर उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी। अधिकारियों से निर्देश मिलने के बाद डीपीआर तैयार कर सरकार को भेजी जाएगी। स्वीकृति मिलने के बाद कार्य शुरु कर दिया जाएगा।