◾ जीआइसी रातीघाट के स्वयंसेवियों को दी जाएंगी विभिन्न जानकारियां
◾गांव गांव चलाया जाएगा जागरूकता अभियान

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई रातीघाट का सात दिवसीय शिविर राजकिय प्राथमिक विद्यालय जस्याघूना में शुरू हो गया। शिविर में 21 छात्र व 30 छात्र प्रतिभाग कर रही हैं। कार्यक्रम के दौरान विशेष जागरूकता कार्यक्रम के साथ ही विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी जाएगी।
जस्याघूना प्राथमिक विद्यालय के परिसर में एनएसएस के साथ दिवसीय शिविर का शुभारंभ प्रधानाचार्य एसके त्रिवेदी व मुख्य अतिथि घनानंद पांडे ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र के सहित दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम अधिकारी राधेश्याम ने एनएसएस के उद्देश्य पर विस्तार से प्रकाश डाला। बताया कि सामाजिक स्थलों की स्वच्छता के साथ-साथ साहित्य शैक्षिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम से जनता में बेहतर संदेह जाता है। इससे पूर्व एनएसएस के स्वयं सेवियों ने विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। लक्ष्य गीत के साथ कार्यक्रम शुरु हुआ। कार्यक्रम का संचालन डीएस रावत व आरएस यादव ने संयुक्त रूप से किया। डीएस रावत ने बताया कि सात दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के दौरान विशेष जन जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाएंगे साथ ही विभिन्न जानकारियां एनएसएस स्वयंसेवियों से साझा की जाएंगी। कार्यक्रम में जीआइसी रातीघाट के 21 छात्र 32 छात्राएं प्रतिभाग कर रही हैं।