बढ़ते संक्रमण को देख तेज हुई निगरानी
आगे जाना है तो जांच है जरुरी
गरमपानी : अल्मोडा़ तथा नैनीताल जनपद के बॉर्डर पर बिना आरटीपीसीआर जांच के पहुंचे करीब सौ लोगों के स्वैब के नमूने लिए गए ले जांच को भेज दिए गए। जांच न कराने पर दो वाहनों में सवार लोगों को बैरंग वापस भेज दिया गया।
बॉर्डर पर आरटीपीसीआर जांच के जरिए स्वैब के नमूने लेने का अभियान जारी है। शनिवार को बिना आरटीपीसीआर जांच के बॉर्डर तक पहुंचे सौ लोगों के स्वैब के नमूने ले जांच को भेजे गए। मौके पर मुस्तैद पुलिस टीम ने वाहनों में मानक के अनुरूप सवारिया ले जाने का आह्वान किया। वाहनों मैं बैठी सवारियों की संख्या भी जानी। नियमों के उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी। वहीं रोडवेज व अन्य टैक्सी वाहनों में यात्रा कर रहे यात्रियों से एक-एक कर जांच कराने को कहा। टीम प्रभारी डा. अदिति कटियार के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की पांच सदस्ययी टीम शाम तक जांच में जुटी रही। बिना आरटीपीसीआर जांच के बॉर्डर पर पहुंचे दो वाहन सवारों में लोगों को बैरंग वापस भेज दिया गया।