= पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश होने से एकाएक बढ़ रहा कोसी का वेग
= खतरे को दरकिनार कर नदी के बीच पहुंच रहे पर्यटक
= क्षेत्रवासियों ने दोहराई गहराई वाले स्थानों पर आवाजाही प्रतिबंधित करने की मांग

(((टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे के समीप बहने वाली कोसी नदी में डूब कर कई लोग जान गंवा चुके हैं बावजूद कई लोग खतरे को दरकिनार कर नदी के बीचो-बीच पहुंच सेल्फी ले रहे हैं जबकि पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश होने से कोसी नदी का वेग एकाएक बढ़ जा रहा है। बावजूद लोग सुध नहीं ले रहे। क्षेत्रवासियों ने गहराई वाले स्थानों पर आवाजाही सख्ती से प्रतिबंधित करने की पुरजोर मांग दोहराई है।
कोसी नदी पर तमाम स्थानों पर खतरा बना हुआ है। लोहाली, भोर्या बैंड, जौरासी, नावली, काकडी़घाट, मर्नसा, क्वारब आदि स्थानो पर कई लोग डूब कर जान गंवा चुके हैं इन दिनों पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश होने से कोसी नदी का वेग एकाएक बढ़ जा रहा है पर हाईवे पर आवाजाही करने वाले पर्यटक खतरे को दरकिनार कर सेल्फी का आनंद उठाने छोटे-छोटे बच्चे तक को लेकर नदी के बीचो-बीच पहुंच रहे हैं जिससे खतरा कई गुना बढ़ जा रहा है। यही नहीं पर्यटक धड़ल्ले से गहराई वाले स्थानों पर नहाने भी उतर जा रहे हैं कई लोग गहराई का सही अंदाजा व भंवर में फंसकर मौत के मुंह में जा चुके हैं बावजूद खतरे से अनजान लोग एक बार फिर नदी पर पहुंच रहे हैं। क्षेत्रवासियों के अनुसार कई बार रोकने के बावजूद पर्यटक मानने को तैयार नहीं है। व्यापारी नेता मदन मोहन सुयाल, कुबेर जीना, हरीश चंद्र, पंकज नेगी, विरेंद्र बिष्ट, फिरोज अहमद, मनीष कर्नाटक, दलित नेगी भरत बोहरा, भीम सिंह, विजय रौतेला, महेद्र कंनवाल, पंकज नेगी, हरीश कुमार आदि लोगों ने कोसी नदी पर गहराई वाले क्षेत्रों में आवाजाही सख्ती से प्रतिबंधित करने तथा चेतावनी बोर्ड लगाए जाने की मांग उठाई है।