🔳 बहन आयत ने छठी जबकि भाई हुनैन ने पास की नवीं की परीक्षा
🔳 मेधावियों के चयन से विद्यालय प्रबंधन ने जताई खुशी
🔳 अभिभावकों ने विद्यालय के शैक्षणिक कार्यों को सराहा
🔳 राजकीय प्राथमिक विद्यालय घंघरेठी की वैशाली का भी हुआ चयन
[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]]

आयुष्मान कान्वेंट विद्यालय गरमपानी में अध्ययनरत भाई बहन का चयन जवाहर नवोदय विद्यालय गंगरकोट के लिए हुआ है। मेधावियों के चयन पर विद्यालय प्रबंधन ने खुशी व्यक्त की है। दोनों बच्चों के माता पिता को भी शुभकामनाएं दी हैं। अभिभावकों ने विद्यालय में शैक्षणिक कार्यों की सराहना की है।
जवाहर नवोदय विद्यालय का परीक्षा परिणाम आयुष्मान कान्वेंट विद्यालय के लिए शानदार रहा। विद्यालय में अध्ययनरत हुनैन सिद्दीकी व आयत सिद्दीकी का चयन जेएनवी गंगरकोट (सुयालबाड़ी) के लिए हुआ है। भाई हुनैन का चयन नवीं कक्षा के लिए हुआ है जबकि बहन आयत ने छठी कक्षा के लिए हुई प्रवेश परीक्षा में सफलता पाई है। आयत व हुनैन के पिता शकील सिद्दीकी जीआइसी भुजान में प्रवक्ता है जबकि माता गृहणी है। विद्यालय के प्रबंधक मुकेश त्रिपाठी ने कहा की सच्ची मेहनत व समर्पण से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। विद्यालय प्रबंधन ने भी मेधावियों के उज्जवल भविष्य की कामना की है। अभिभावकों ने भी सफलता के लिए मेधावियों की कड़ी मेहनत तथा विद्यालय प्रबंधन के शैक्षणिक कार्यों की सराहना की है। इधर बेतालघाट ब्लॉक के घंघरेठी गांव स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में अध्ययनरत वैशाली फुलारा का चयन भी जेएनवी के लिए हुआ है। वैशाली के चयन पर क्षेत्रवासियों ने खुशी व्यक्त की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *