◼️अतिसंवेदनशील क्षेत्रों पर बढ़ाई गई निगरानी
◼️ मॉक ड्रिल के साथ ही गांवों व विद्यालयों में जागरूकता अभियान तेज
◼️अक्टूबर में आई आपदा में भी निभाई थी महत्वपूर्ण भूमिका

(((टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

बरसात की दस्तक के साथ ही आपदा से निपटने को एसडीआरएफ की टीम भी अलर्ट मोड़ पर आ गई है। अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर छडा़ क्षेत्र में तैनात एसडीआरएफ की टीम ने एहतियातन सभी तैयारी पूरी कर ली है। मॉक ड्रिल के साथ ही गांवों व विद्यालयों में जागरूकता अभियान भी शुरू कर दिया गया है।
बीते वर्ष अक्टूबर में आई आपदा में राहत व बचाव कार्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली एसडीआरएफ (स्टेट डिजास्टर रेस्क्यू फोर्स) अब बरसात शुरू होने के साथ ही एक बार फिर एक्टिव मोड पर आ गई है। हाईवे पर छडा़ क्षेत्र में तैनात एसडीआरएफ की टीम ने एहतियातन सभी तैयारी पूरी कर ली है। रोजाना मॉक ड्रिल के साथ ही गांवों तथा विद्यालयों में जागरूकता अभियान शुरू कर दिया गया है। आपदा के दौरान राहत व बचाव कार्यो में इस्तेमाल होने वाले उपकरणों की बारीकी से जांच कर उन्हें चाक-चौबंद कर लिया गया है। जिलाधिकारी कार्यालय नैनीताल से एसडीआरएफ की टीम को दो ड्रैगन लाइटे भी मुहैया करा दी गई है। प्रभारी समेत सात सदस्ययी टीम ने अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में भी निगरानी बढ़ा दी है। टीम प्रभारी एसआई राम सिंह बोरा के अनुसार सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। टीम के सदस्यो को हर वक्त अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए हैं। टीम प्रभारी ने गांवों के लोगों से भी समय पर सूचना उपलब्ध कराने का आह्वान किया है।