= सुयालबाडी क्षेत्र के बाशिंदों ने एसडीएम को पत्र भेज लगाई गुहार
= पूर्व में युवा व्यवसाई की कार भी हो चुकी है दुर्घटनाग्रस्त
= बाजार में पैदल आवाजाही करने वालों पर भी हमलावर हो रहे हैं गोवंशीय पशु
(((विरेन्द्र बिष्ट/महेंद्र कनवाल/सुनील मेहरा की रिपोर्ट))).
राष्ट्रीय राजमार्ग पर एकाएक बढ़ती गौवंसीय पशुओं की संख्या से लोग परेशान हो चुके हैं। सुयालबाडी क्षेत्र के बाशिंदों ने एसडीएम को पत्र भेज पशुओं को गौ सदन भेजे जाने की मांग उठाई है। चेताया कि यदि उपेक्षा की गई तो फिर अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू किया जाएगा।
सुयालबाडी़ क्षेत्र के बाशिंदों ने एसडीएम कोश्या कुटोली विनोद कुमार को भेजे पत्र में कहा है कि गोवंशीय पशु दुर्घटना का कारण बनते जा रहे हैं। कुछ दिन पूर्व ही चमडिया निवासी युवा व्यवसाई का वाहन गोवंशीय पशु के रोड के बीचो बीच आने से दुर्घटनाग्रस्त हुआ। कई दिन इलाज के बाद उनकी अस्पताल में मौत हो गई। कई बाइक सवार टकराने से बाल-बाल बच रहे हैं वहीं बाजार क्षेत्र में आवाजाही करने वाले लोगों पर गोवंशीय पशु हमलावर होने लगे हैं। जिससे खतरा दोगुना बढ़ गया है। बाजार क्षेत्र में जगह-जगह गंदगी फैलाने से भी क्षेत्रवासी परेशान है। गांवों के लोग जहां-तहां गोवंशीय पशुओं को छोड़ जा रहे है। लोगों ने गोवंशीय पशुओं को छोड़ने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई किए जाने की मांग उठाई है। एसडीएम से पशुओं को गौ सदन भेजे जाने की मांग की है। ज्ञापन में ग्राम प्रधान हंसा सुयाल, कृष्णा जोशी, बसंती सुयाल, लता सुयाल, दीक्षा जोशी, पूरन सिंह, राकेश वर्मा, चंद्रशेखर, कांति बल्लभ, जयंत नेगी आदि के हस्ताक्षर है।