= तय समय सीमा पर कार्य पूरा करने के दिए निर्देश
= चेताया – लापरवाही नही होगी बर्दास्त

(((दलिप सिंह नेगी/महेंद्र कनवाल/मनोज पडलिया की रिपोर्ट)))

बेतालघाट समेत सैकडो़ गांवो को जोड़ने वाले घिरौले नाले पर निर्माणाधीन पुल का उपजिलाधिकारी ने निरीक्षण किया।कार्यदायी संस्था को जल्द कार्य पूरा करने के निर्देश दिए।
आपदा ने घिरौली नाले पर बने पुल को भी ध्वस्त कर डाला जिस कारण लोगो को आवाजाही में तमाम दिक्कतों का सामना करना पडा़।मजबूरी में बरसाती नाले पर बने अस्थाई मार्ग से लोगो को आवाजाही करनी पड़ रही है। उफान पर आए बरसाती नाले ने समीप ही बन रहे नए पुल के निर्माणकार्य को भी नुकसान पहुंचा दिया।नया पुल लगभग पांच करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया जाना है। नया पुल साठ मीटर स्पान की लंबाई तथा छह मीटर चौडा़ई का बनाया जाना है। शनिवार को उपजिलाधिकारी राहुल शाह ने विभागीय अधिकारियों के साथ नए पुल का निरीक्षण किया। एसडीएम ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को तय समयावधि पर कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। कहा की लापरवाही कतई बर्दास्त नही की जाऐगी। नए पुल निर्माण से बढेरी, वर्धो, रतौडा़, नैनीचैक, तिवारी गांव, धनियाकोट, सिमलखा, ऊंचाकोट, बसगांव, सोनगांव, गरमपानी, खैरना, रातीघाट, मझेडा़, डोबा, धारी, खैरनी, हल्सों, कोरण समेत करीब पचास से ज्यादा गांवों के लोगों को लाभ मिलेगा।