◾जनहित के कार्यों में लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त
◾ डेढ़ माह में डामरीकरण उखड़ने की होगी जांच
◾ धारी – उल्गौर – रुपसिंह धूरा मोटर मार्ग का मामला

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

तमाम गांवों को जोड़ने वाले महत्वपूर्ण धारी – उल्गौर – रुपसिंह धूरा मोटर मार्ग पर डेढ़ माह पूर्व हुए डामरीकरण के जवाब दे जाने का मामला प्रशासन तक पहुंच गया है। एसडीएम कोश्या कुटोली ने मामले में जांच का दावा किया है। लाखों रूपये की लागत से हुए डामरीकरण की परतें उधड़ने से ग्रामीणों में भी गहरी नाराजगी है।
दरअसल धारी – उल्गौर – रुपसिंह धूरा मोटर मार्ग में डेढ़ महिने पहले लगभग 90 लाख रुपये की लागत से डामरीकरण का कार्य किया गया। ज्यादा समय भी नहीं बीता की जगह जगह मोटर मार्ग पर डामरीकरण जवाब दे गया। कई जगह गड्डे हो गए। दुर्घटना का खतरा बढ़ता ही जा रहा है। बावजूद जिम्मेदार अनदेखी पर आमादा है। ग्रामीणों ने गुणवत्ता विहीन कार्य किए जाने का आरोप लगाया। मामले की जांच की मांग भी उठाई गई। सरकारी धनराशि की बर्बादी का आरोप लगाया‌ हालांकि संबंधित विभाग के सहायक अभियंता उत्तम चंद ने मौसम अनुकूल होने के बाद डामरीकरण सही किए जाने का हवाला दिया। ग्रामीणों ने दोबारा डामरीकरण किए जाने की पुरजोर मांग उठाई। मामला अब तहसील प्रशासन तक पहुंच गया है। एसडीएम कोश्या कुटोली पारितोष वर्मा ने मामले में जांच करवाए जाने का दावा किया है। कहा की जनहित के कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।