समीपवर्ती उटल उत्कृष्ट जीआइसी भुजान में भारत स्काउट गाइड का तृतीय सोपान प्रशिक्षण शिविर में विभिन्न विद्यालयों के स्काउट व गाइड्स को आपदा प्रबंधन के गुर सिखाए गए। बीईओ के निर्देश पर बनी तीन सदस्यीय समिति ने प्रशिक्षण शिविर का जायजा ले विभिन्न दिशा निर्देश दिए। प्रशिक्षण में आठ विद्यालयों के स्काउट व गाइड्स प्रतिभाग कर रहे है।
जीआइसी भुजान में लगे स्काउट गाइड्स के तृतीय सोपान प्रशिक्षण शिविर में स्काउट व गाइड्स को नेतृत्व क्षमता, आपदा प्रबंधन के साथ ही कौशल विकास आदि के गुर सिखाए गए। आपदा के दौरान राहत व बचाव कार्यों की जानकारी दी गई। शुक्रवार को ब्लॉक स्तरीय तीन सदस्य समिति ने सोपान प्रशिक्षण शिविर का निरीक्षण किया। समिति सदस्य ब्लाक क्रीड़ा समन्वयक डा. शिवराज सिंह बिष्ट, प्रभारी प्रधानाचार्य दीपक बिष्ट तथा अनिल कुमार सिंह ने प्रशिक्षण शिविर का जायजा ले विभिन्न दिशा निर्देश दिए। साथ ही शिविर में स्काउट गाइड के लिए की गई व्यवस्थाओं की सराहना की। जीआइसी भुजान के प्रभारी प्रधानाचार्य भंवर सिंह व स्काउट गाइड्स प्रभारी हरी बाबू शाक्य की देखरेख में चल रहे शिविर में 8 विद्यालयों के 54 स्काउट व गाइड प्रतिभाग कर रहे हैं। शिविर के सफल संचालन के लिए कैलाश चंद्र जोशी, दिगंबर दत्त फुलोरिया, रमेश लाल वर्मा, बालकृष्ण व गायत्री बिष्ट को प्रशिक्षक नियुक्त किया गया है। विद्यालय प्रबंधन ने सर्दियों के मौसम को देखते हुए स्काउट व गाइड के लिए विशेष व्यवस्थाएं भी की है। इस दौरान स्काउट गाइड्स टीम प्रभारी योगेंद्र सिंह, मनोज कुमार, गीता गोस्वामी, कुलवंत सिंह बल, कुंवर पपनै आदि मौजूद रहे।