🔳 प्राथमिक उपचार के बाद किया गया हायर सेंटर रेफर
🔳 दूसरे को प्राथमिक उपचार के बाद दी अस्पताल से छुट्टी
🔳 समीपवर्ती गांवों से खैरना बाजार की हुए थे रवाना
🔳 सूचना पर घबराए युवकों के स्वजन पहुंचे अस्पताल
[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]]]
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर काकड़ीघाट क्षेत्र में स्कूटी रपटने से स्कूटी सवार दो युवक घायल हो गया। सीएचसी सुयालबाडी में प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रुप से घायल एक युवक को हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया गया। युवक की हालत नाज़ुक बनी हुई है। हादसे में दूसरे युवक को भी चोट पहुंची है पर उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
दुर्घटनाओं के लिहाज से बेहद ख़तरनाक अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर दुर्घटनाओं का ग्राफ तेजी से बढ़ता ही जा रहा है। ताड़ीखेत ब्लॉक के ईडा़ गांव निवासी किसन सिंह फर्त्याल व खान गांव निवासी चंदन सिंह स्कूटी लेकर किसी कार्य से खैरना बाजार की और रवाना हुए। दोनों हाईवे पर काकड़ीघाट क्षेत्र से कुछ दूर पहुंचे ही थे की स्कूटी एकाएक असंतुलित होकर रपट गई। स्कूटी रपटने से दोनों युवक गंभीर रुप से घायल हो गए। आवाजाही कर रहे लोगो ने सूचना युवकों के स्वजनों को दी तथा उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुयालबाडी पहुंचाया जहां से किसन को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया गया जबकि चंदन को छुट्टी दे दी गई। सूचना पर युवकों के स्वजन भी अस्पताल पहुंच गए। दुर्घटना में घायल किसन की हालत नाज़ुक बनी हुई है।