= कई अन्य वाहनो को भी किया नुकसान
= गांव के लोगो में गहरी नाराजगी
= घटना का खुलासा कर कार्रवाई की मांग
= लापरवाही पर दी आंदोलन की चेतावनी
(((दलिप नेगी/मनोज पडलिया/भरत बोहरा की रिपोर्ट)))
रातीघाट बेतालघाट मोटर मार्ग पर धनियाकोट क्षेत्र स्थित चौक बाजार में अराजकता चरम पर पहुंच गई है। बीती रात अराजक तत्वों ने बजार क्षेत्र में खड़ी स्कूटी को आग के हवाले कर दिया। कई अन्य वाहनों में भी आग लगाने का प्रयास किया गया। ग्रामीण की जलौनी लकड़ी पर भी पेट्रोल छिड़क आग लगा दी गई। घटना से ग्रामीणों में भारी गुस्सा है। ग्रामीणों ने अराजक तत्वों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग उठाई है।
बेतालघाट ब्लॉक के बादरकोट तथा तल्लाकोट गांव के वाशिंदे रातीघाट बेतालघाट मोटर मार्ग पर चौक बाजार क्षेत्र में अपने वाहनों को पार्क करने के बाद गांव चले जाते हैं। रात अराजक तत्वों ने तारा सिंह की स्कूटी आग के हवाले कर दी। स्कूटी पूरी तरह जलकर खाक हो गई है। वही ग्राम प्रधान पति जगमोहन सिंह की कार व बची सिंह की बाइक भी आग की चपेट में आकर नुकसान हुआ है। अराजक तत्वों ने डा. प्रदीप कुमार व लाभांशु सिंह की बाईक को भी नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया वही गांव के ललित राम की जलौनी लकड़ी पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। आग की लपटें उठती देख गांव के लोग घरों से बाहर निकल आए। 100 नंबर पर पुलिस को सूचना दी। स्कूटी में लगी आग को बुझाने का प्रयास किया पर तब तक आग ने स्कूटी को जलाकर खाक कर दिया। मंगलवार को बेतालघाट थाना पुलिस की टीम ने मौका मुआयना किया। स्थानीय लोगों ने लगातार बढ़ रही अराजकता पर रोष जताया कहा कि क्षेत्र में आए दिन घटनाएं बढ़ती जा रही हैं बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो रही शराबियों का आतंक भी जोरों पर है। क्षेत्रवासियों ने मामले की जांच कर अराजक तत्वों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की है। दो टूक चेताया है कि यदि मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया तो फिर ग्रामीणों को साथ लेकर आंदोलन शुरू किया जाएगा।