◾ मंदिर के मुख्य गेट पर लगाया गया चेतावनी बोर्ड
◾ मंदिर के नाम पर यूट्यूब के जरिए झांसे में लेने वालो के खिलाफ उठाया गया कदम
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
महिला श्रद्धालु से अपशब्द कहने का मामला तूल पकड़ने के बाद अब कैंची धाम मंदिर प्रशासन ने मंदिर परिसर के मुख्य गेट पर श्रद्धालुओं से किसी के भी झांसे में ना आने का अनुरोध चस्पा कर दिया है मंदिर प्रशासन ने साफ कहा है कि मंदिर का कोई भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, फेसबुक, टि्वटर, इंस्टाग्राम व वेबसाइट नहीं है साथ ही किसी भी प्रकार का ऑनलाइन दान व डोनेशन भी नहीं लिया जाता है। अराजक तत्वों से भी सतर्क रहने की अपील की गई है।
कुछ दिन पूर्व ही एक यूट्यूबर पर महिला श्रद्धालु को परेशान करने का मामला खूब तूल पकड़ा। महिला श्रद्धालुओं ने फर्रुखाबाद निवासी परिचित को रो-रो कर आप बीती बताई। आडियो वायरल हुआ तो हंगामा खड़ा हो गया। मंदिर प्रबंधन के साथ ही पंचायत प्रतिनिधियों व विभिन्न व्यापारिक संगठनों से जुडे़ लोगों ने मामले की कडे़ शब्दों में निंदा कर कार्रवाई की मांग उठाई साथ ही ऐसे लोगों का मंदिर में प्रवेश प्रतिबंधित किए जाने की अपील भी की। अब मंदिर प्रबंधन ने भी मंदिर के गेट के समीप अनुरोध चस्पा कर दिया है। मंदिर प्रबंधन ने साफ कहा है कि मंदिर का कोई भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, फेसबुक, टि्वटर, इंस्टाग्राम व वेबसाइट नहीं है। गेट के बाहर से किसी भी प्रकार का चैनल चलाने वालों का मंदिर प्रबंधन से कोई लेना-देना नहीं है। साथ ही कैची मंदिर किसी भी प्रकार का दान व डोनेशन ऑनलाइन नहीं लिया जाता है। मंदिर प्रबंधन ने मंदिर के नाम पर झांसे में लेने वाले अराजक तत्वों से सावधान रहने की अपील भी की है।