◾हाईवे तक सामान फैला दुकानदार दे रहे दुर्घटना को दावत
◾ पैदल आवाजाही को रत्ती भर नहीं बची जगह
◾ हाईवे पर चलना बनी मजबूरी, तेज रफ्तार वाहनों से दुर्घटना का खतरा

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर खैरना बाजार क्षेत्र में स्कूली बच्चों व राहगीरों पर दुर्घटना का खतरा मंडरा रहा है। कई दुकानदारों ने दुकानों का सामान हाईवे तक फैला रखा है जिससे आवाजाही करना मुश्किल भरा हो चुका है। जगह न मिलने से लोगों को हाईवे पर चलना मजबूरी बन चुका है। तेज रफ्तार वाहनों से कभी भी बड़ी घटना सामने आ सकती है।
हाईवे पर स्थित खैरना बाजार क्षेत्र में तमाम गांवों के लोग आवश्यकीय कार्य को पहुंचते हैं। जीआइसी खैरना, सरस्वती शिशु मंदिर समेत निजी विद्यालयों के नौनिहाल सुबह शाम आवाजाही भी करते हैं पर बाजार क्षेत्र में कई दुकानदारों ने सामान मुख्य हाइवे तक फैला रखा है। जिससे विद्यालय के नौनिहालों व राहगीरों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ता है। एक ओर बाजार क्षेत्र में तेज रफ्तार वाहन दौड़ते हैं दूसरी ओर जगह न मिलने से हाईवे पर चलना मजबूरी बन चुका है। कई लोग वाहनों की चपेट में आकर चोटिल भी हो चुके हैं बावजूद दुकानदार मनमानी पर आमादा हैं। पूर्व में चौकी पुलिस ने अभियान चलाकर कई दुकानदारों को चेतावनी भी दी हाईवे तक फैला सामान भी हटवाया गया पर अब एक बार फिर दुकानदार मनमानी पर आमादा हो चुके हैं। कभी भी बड़ी घटना सामने आने का खतरा बना हुआ है। लोगो ने बाजार क्षेत्र में हाइवे तक फैलाए गए सामान को हटवाया जाने की मांग उठाई है ताकी आवाजाही करने वालो को राहत मिल सके।