= न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में नौनिहालों ने दिखाया दमखम
= शिशु मंदिर के खाते में 34 गोल्ड, 15 सिल्वर तथा सात कांंस्य पदक
(((दलिप सिंह नेगी/हरीश कुमार/मनोज पडलिया की रिपोर्ट)))
बेतालघाट स्थित मिनी स्टेडियम में खेल महाकुंभ के तहत हुई खेलकूद प्रतियोगिता में नौनिहालों ने खूब दम जौहर दिखाए। अंडर 14 बालिका वर्ग में सास्वती सिंह जबकि बालक वर्ग में चंद्रशेखर पहले पायदान प रहे। विजेताओं को पुरस्कार बांटे गए।
मिनी स्टेडियम में खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ जीआइसी बेतालघाट के पीटीए अध्यक्ष रमेश तिवारी ने मां सरस्वती के चित्र के समीप दीप प्रज्वलित कर किया। अंडर 14 दौड़ बालिका वर्ग में सास्वति सिंह पहले, रितिका दूसरे स्थान पर रही। बालक वर्ग में चंद्रशेखर पहले तथा कृष ने दूसरा स्थान हासिल किया। 800 मीटर दौड़ में सक्षम पहले तथा आदित्य दूसरे स्थान रहे जबकि बालिका वर्ग में दीपिका ने बाजी मारी। मीनाक्षी दूसरे स्थान पर रही। 1500 मीटर दौड़ में गौरव पहले तथा तुषार ने दूसरा स्थान हासिल किया। 400 मीटर दौड़ में कोमल पहले व हिमानी दूसरे स्थान पर रही। इस दौरान प्रभारी प्रधानाचार्य संजय शर्मा, दीपचंद त्रिपाठी, राजकुमार भंडारी,गिरीश देवराडी़ आदि मौजूद रहे।
शिशु मंदिर ने फहराया परचम
जीआइसी खैरना में हुई खेलकूद प्रतियोगिता में सरस्वती शिशु मंदिर के नौनिहालों का दबदबा रहा। विद्यालय के खिलाड़ियों ने 34 गोल्ड, 15 सिल्वर तथा सात कांस्य पदक हासिल किए। चैंपियन ट्रॉफी भी अपने नाम की। बालक व बालिका वर्ग के खो-खो तथा कबड्डी में भी पहला स्थान हासिल किया। इस दौरान प्रधानाचार्य जीआइसी खैरना मोहनचंद बजाज, प्रधानाचार्य शिशु मंदिर तुलसी प्रसाद भट्ट, क्षेत्र पंचायत सदस्य तुलसी देवी,बबीता आर्या, गीता आदि मौजूद रहे।