🔳खैरना के अभिनव ने किया कोसी घाटी को गौरवान्वित

🔳पहले ही प्रयास में पास की लोअर पीसीएस परीक्षा
🔳वर्तमान में सहायक कृषि अधिकारी के पद पर भीमताल में है तैनात
🔳मेधावी की सफलता से पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

खैरना निवासी अभिनव कुमार ने पूरे क्षेत्र को गौरवान्वित किया है। अभिनव ने लोअर पीसीएस परीक्षा पास की है। उनकी सफलता से पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है। खास बात यह है‌ की अभिनव ने अपनी सफलता का श्रेय माता पिता के साथ ही सरस्वती शिशु मंदिर खैरना को भी दिया है। अभिनव के अनुसार शिशु मंदिर की प्राथमिक शिक्षा ने ही बुनियादी ज्ञान मजबूत किया है। अभिनव वर्तमान में भीमताल में सहायक कृषि अधिकारी के पद पर तैनात है।बुनियादी शिक्षा ही बेहतर भविष्य की आधारशिला रखती है इस कहावत को चरितार्थ किया है। खैरना निवासी अभिनव कुमार ने। उत्तराखंड ग्रामीण बैंक दौलतपुर, गौलापार में शाखा प्रबंधक के पद पर तैनात विद्या प्रकाश व शिक्षिका माता चंपा देवी के पुत्र अभिनव कुमार ने लोअर पीसीएस परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। वर्तमान में भीमताल स्थित विकास भवन में सहायक कृषि अधिकारी के पद पर तैनात अभिनव ने पहले ही प्रयास में परीक्षा पास की है। अभिनव की प्राथमिक शिक्षा सरस्वती शिशु मंदिर खैरना से हुई हैं। जबकि अभिनव ने आगे की शिक्षा भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय नैनीताल से ली है। वह पंतनगर से कृषि में परास्नातक है। आभिनव ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता, गुरुजनों, भीमताल कार्यालय के स्टाफ तथा सरस्वती शिशु मंदिर खैरना के शिक्षकों को दिया है। अभिनव की बड़ी बहन सेन्ट्रल बैंक गरमपानी में तैनात हैं जबकि दो बहनें भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियां कर रही है। अभिनव की सफलता पर पंचायत प्रतिनिधियों व व्यापारियों ने खुशी व्यक्त की है।