= लोगो से विशेष एहतियात बरतने का आह्वान
= विद्यालयों, सरकारी कार्यालयों के साथ ही गांवो में लोगों के जुटाए जा रहे स्वैब के नमूने
(((दलिप नेगी/भीम बिष्ट/मनोज पडलिया की रिपोर्ट)))
कोरोना के बढ़ते मामलों से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है। तीन टीमें गठित कर स्वैब के नमूने जुटाने का कार्य तेज कर दिया गया है। सीएचसी गरमपानी के चिकित्सा प्रभारी डा. सतीश पंत ने लोगो से कोरोना के नियमों का पालन करने का आह्वान किया है।
कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन की दस्तक के साथ ही स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है। सीएचसी गरमपानी के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. सतीश पंत के अनुसार सैंपलिंग का कार्य तेज कर दिया गया है। तीन विशेष टीमें गठित कर स्कूलों, सरकारी कार्यालयो, बाजार क्षेत्र तथा गांवों में आरटीपीसीआर जांच के जरिए स्वैब के नमूने जुटाए जा रहे हैं। वही लोगों को विशेष एहतियात बरतने को भी बताया जा रहा है। लोगों से शारारिक दूरी के नियमों का पालन करने के साथ मास्क लगाने के का आह्वान भी किया गया है। बाहरी क्षेत्रों से गांव पहुंचने वाले लोगों की भी निगरानी रखी जा रही है। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि आवश्यकता पड़ने पर सैंपलिंग और टीमें बढ़ाई जाएंगी।