= दो विद्यार्थियों के संक्रमित पाए जाने के बाद हरकत में आया स्वास्थ्य विभाग
= किया गया विशेष एहतियात बरतने का आह्वान

(((दलिप सिंह नेगी/भाष्कर आर्या/मनोज पडलिया की रिपोर्ट)))

जीआइसी रातीघाट में दो नौनिहालों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद सीएचसी गरमपानी की टीम ने विद्यालय पहुंच गुरुजनों व विद्यार्थियों की आरटीपीसीआर जांच कर स्वैब के नमूने जुटाए। कुल 149 लोगों की जांच की गई है अब रिपोर्ट का इंतजार है। फिलहाल विद्यार्थियों व गुरुजनों से विशेष एहतियात बरतने का आह्वान किया गया है।

बीते बुधवार को जीआइसी रातीघाट में अध्ययनरत पाडली व जस्याघुना क्षेत्र के दो विद्यार्थियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने ने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम हरकत में आ गई। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. सतीश पंत के निर्देश पर चार सदस्ययी टीम गुरुवार को जीआइसी रातीघाट पहुंची। एक-एक कर गुरुजनों व विद्यार्थियों के आरटीपीसीआर जांच कर स्वैब के नमूने जुटाए गए। कुल 149 लोगों की जांच कर स्वैब के नमूने जुटा जांच को भेज दिए गए हैं। चिकित्सा प्रभारी डा. सतीश पंत के अनुसार रिपोर्ट आने के बाद अगला कदम उठाया जाएगा वहीं विद्यार्थियों व गुरुजनों से फिलहाल एहतियात बरतने को कहा गया है। संक्रमित पाए गए दोनों नौनिहालों की होम आइसोलेट में निगरानी बढ़ा दी गई है साथ ही दोनों नौनिहालों के परिजनों की भी आरटीपीसीआर जांच की जाएगी।