◾क्षेत्र में स्थित विद्यालयों में हुए विभिन्न कार्यक्रम
◾ मेधावियों को किया गया सम्मानित
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
कोसी घाटी क्षेत्र में राज्य स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। विद्यालयों में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। ब्लूमिंग बड्स पब्लिक स्कूल रातीघाट के नौनिहालों ने विशेष सफाई अभियान चला लोगों को जागरुक भी किया।
राज्य स्थापना दिवस क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सरस्वती शिशु मंदिर, आयुष्मान कॉन्वेंट, जीआइसी खैरना,रातीघाट, बेतालघाट तथा ब्लूमिंग बड्स पब्लिक स्कूल रातीघाट में विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। नौनिहालों को राज्य स्थापना दिवस के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। पृथक उत्तराखंड राज्य के लिए जान गंवाने वाले वीर सपूतों को श्रद्धांजलि दी गई। विभिन्न प्रतियोगिताएं भी हुई। प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले नौनिहालों को सम्मानित किया गया। मिष्ठान वितरण भी हुआ। इस दौरान प्रधानाचार्य गीता मेहरा,गीता बिष्ट, भावना पनौरा, भावना अधिकारी, हरीश चंद्र आदि मौजूद रहे।