◾ रिची भुजान मोटर मार्ग पर पेंचवर्क के कार्य में गुणवत्ताविहीन कार्य का आरोप
◾ गड्ढों को पाटने के लिए बड़े-बड़े पत्थरों का किया जा रहा इस्तेमाल

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

पर्वतीय क्षेत्रों में ग्रामीण सड़कें बजट ठिकाने लगाने का जरिया बन चुकी है। ग्रामीण मार्गो की मरम्मत के लिए सरकार बजट उपलब्ध करा रही है पर विभागीय अनदेखी से मनमानी जोरों पर है। भुजान – रिची बिल्लेख मोटर मार्ग पर किए जा रहे पेंचवर्क के कार्य में ग्रामीणों ने गुणवत्ता विहीन कार्य किए जाने का आरोप लगा कार्रवाई की मांग उठाई है।
रानीखेत खैरना स्टेट हाईवे से तमाम गांवों को जोड़ने वाले भुजान – रिची बिल्लेख मोटर मार्ग पर इन दिनों लाखों रुपये की लागत से पेंचवर्क का कार्य गतिमान है। सड़क को गड्ढा मुक्त करने के लिए सरकार ने बजट भी उपलब्ध कराया पर विभागीय अनदेखी से मनमानी की जा रही है। व्यापारी नेता व टूनाकोट गांव निवासी सुनील मेहरा ने आरोप लगाया है कि पेंचवर्क के कार्य में धड़ल्ले से गुणवत्ता विहीन कार्य किए जा रहे हैं। सड़क के गड्डो को पाटने के लिए मानक से उलट बड़े-बड़े पत्थर बिछाए जा रहे हैं जिससे भविष्य में एक बार फिर सड़क के क्षतिग्रस्त होने की आशंका है। विभाग पर लापरवाही तथा अनदेखी का आरोप लगा मामले में जांच की मांग उठाई है। चेतावनी दी है कि यदि सरकारी धन की बर्बादी की गई तो फिर ग्रामीणों को साथ लेकर आंदोलन शुरू किया जाएगा।