◾ सिरौडी़ ग्राम पंचायत की बैठक में दी गई विभिन्न योजनाओं की जानकारी
◾ग्रामीण विकास को एकजुटता से कार्य करने का किया गया आह्वान

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

बेतालघाट ब्लॉक के सिरौडी़ ग्राम पंचायत की खुली बैठक में ग्रामीण विकास का खाका तैयार किया गया। सर्वसम्मति से तय हुआ कि गांव के विकास के लिए एकजुट होकर कार्य किया जाएगा। विभागीय अधिकारियों ने सरकार से संचालित योजनाओं की जानकारी भी दी।
बुधवार को सिरौडी़ गांव में ग्राम प्रधान नीमा बिष्ट की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत की खुली बैठक हुई। ग्राम पंचायत अधिकारी वंदना भट्ट तथा ग्राम विकास अधिकारी धीरेंद्र शर्मा ने सरकार व विभाग से संचालित योजनाओं की जानकारी दें लाभ उठाने का आह्वान किया साथ ही सिंगल यूज प्लास्टिक को प्रतिबंधित करने तथा गांव को साफ व स्वच्छ बनाने पर जोर दिया। ग्राम प्रधान नीमा बिष्ट ने कहा कि ग्रामीण विकास के लिए एकजुट होकर कार्य किया जाएगा। उन्होंने ग्रामीणों से ग्रामीण विकास के लिए एकजुटता से कार्य करने का आह्वान किया। बाद में मनरेगा अंतर्गत हुए कार्यों की जानकारी दी। बैठक में समाज कल्याण विभाग की योजनाओं की भी जानकारी दी गई।