कांग्रेसियों ने भेजा जिलाधिकारी को पत्र
सिंचाई विभाग पर लगाया किसानो की उपेक्षा का आरोप
सिंचाई नहर से पानी न मिलने का मामला
गरमपानी डेस्क : बेतालघाट ब्लॉक के तमाम गांवों को सिंचाई के लिए बनी सिंचाई नहर के बंद होने से अब काग्रेसियों का पारा भी चढ़ गया है। कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में जिलाधिकारी को ज्ञापन भेज जल्द नहर में पानी की आपूर्ति सुचारू कराए जाने की मांग की। दो टूक चेताया कि यदि जल्द व्यवस्था में सुधार नहीं किया गया तो आंदोलन शुरु कर दिया जाऐगा।
जिलाधिकारी को भेजे ज्ञापन में कांग्रेसियों ने कहा है कि कोसी घाटी के तमाम गांवों के सैकड़ों काश्तकारों की कृषि भूमि तक पानी पहुंचाने के लिए बनी नहर में बीते दो माह से भी अधिक समय से पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही। किसानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आवाज उठाए जाने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही। लगातार किसानों की उपेक्षा की जा रही है। लॉकडाउन तथा कोरोना कर्फ्यू में किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ा। कार्यकर्ताओं ने कहा है कि तिवारीगांव, रौलिया, जावा, तल्लीपाली, टग्यूडा़बडा़ आदि तमाम गांवो के काश्तकार परेशान है। संबंधित विभाग भी उपेक्षा पर आमादा है जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दो टूक चेतावनी दी कि यदि जल्द आपूर्ति सुचारू नहीं की गई तो आंदोलन की रणनीति बनाई जाऐगी। इस दौरान मदन मोहन सुयाल, हेम आर्या, वीरेंद्र भंडारी, जेडी कत्यूरा, जंग बहादुर मेहरा, राजेंद्र प्रसाद त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।