◾मनमानी पर आमादा संचालक दिखा रहे सरकार को ठेंगा
◾ फार्मासिस्ट न होने के बावजूद संचालित हो रही दवाइयों की दुकाने
◾ सीएचसी प्रभारी बोले – जनहित से नहीं होने देंगे खिलवाड़, संबंधित विभाग को करेंगे पत्राचार

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

एक ओर भले ही सरकार ने जनहित को ध्यान में रख मेडिकल स्टोरों पर फार्मासिस्ट की तैनाती जरुरी कर दी है पर वही दूसरी ओर अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर स्थित बाजार क्षेत्रों में संचालित कई मेडिकल स्टोरों पर धड़ल्ले से नियमों की बलि दी जा रही है। बगैर फार्मासिस्ट के ही दवा वितरण का कार्य कर सरकार को चुनौती दी जा रही है हालांकि सीएचसी गरमपानी के प्रभारी चिकित्साधिकारी ने दावा किया है की यदि नियमों का पालन नहीं किया गया तो संबंधित विभाग को पत्राचार किया जाएगा।
लोगों को सही दवाइयां मिल सके इसके लिए सरकार ने दवाइयों की दुकान में फार्मासिस्ट की तैनाती जरुरी करने के आदेश जारी किए हैं। संबंधित विभाग ने भी नियमों का पालन करवाए जाने का दावा किया है बावजूद हाइवे पर स्थित सुयालबाडी़, काकड़ीघाट, खैरना, बेतालघाट आदि बाजार क्षेत्रो में सरकारी आदेश व विभागीय अधिकारियों के दावे हवा हवाई साबित हो रहे हैं। बगैर फार्मासिस्ट के ही कई दवाइयों की दुकाने संचालित कर लोगों की जिंदगी से खुलेआम खिलवाड़ किया जा रहा है। नियमों की धज्जियां उड़ा सरकारी आदेशों को खुलेआम चुनौती दी जा रही है बावजूद जिम्मेदार आंखें मुंदे बैठे हैं। नियमो की अनदेखी कर मनमानी से संचालित हो रहे मेडिकल स्टोरो से तमाम गंभीर सवाल भी खड़े हो रहे हैं। सीएचसी गरमपानी के प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. सतीश पंत ने दावा किया है की यदि नियमों का उल्लंघन किया गया तो संबंधित विभाग को कार्रवाई के लिए पत्राचार किया जाएगा। साफ कहा की जनहित से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं होगा।