= अल्टो सवार युवक पुलिस कर्मियों से उलझा
= कड़ी फटकार के बाद हुआ शांत, किया गया चालान
= अल्मोड़ा व नैनीताल जनपद की सीमा पर भुजान क्षेत्र का मामला
(((महेंद्र कनवाल/पंकज भट्ट/अंकित सुयाल की रिपोर्ट)))
अल्मोड़ा व नैनीताल जनपद की सीमा पर लगे आरटीपीसीआर शिविर में हंगामा खड़ा हो गया। हल्द्वानी से रानीखेत की ओर जा रहे युवको मे से एक पुलिस कर्मियों से उलझ गया। युवक के पुलिसकर्मियों से माफी मांगने के बाद मामला शांत हुआ। हालांकि युवक का चालान काट फटकार भी लगाई।
दोनो जनपद की सीमा पर भुजान क्षेत्र में रोज की तरह स्वास्थ्य विभाग की टीम आरटीपीसीआर जांच कर स्वैब के नमूने लेने में जुटी थी। वहीं पुलिस टीम वाहनों के कागजात जांचने के साथ ही लोगों को कोरोना संक्रमण की रोकथाम को जागरूक कर रहे थे कि तभी अल्टो वाहन में सवार तीन युवक बैरियर पर पहुंचे। मास्क न लगाने पर एक युवक का चालान करने की कार्रवाई शुरू की गई तो दूसरा युवक पुलिस कर्मियों से उलझ गया। अपशब्द बोलने लगा तो पुलिसकर्मियों ने समझाने की कोशिश की पर युवक मानने को तैयार नहीं हुआ। युवक के तेवर चढ़ते देख एसआई बृजमोहन भट्ट भी मौके पर पहुंच गए उन्होंने भी युवक को शांत कराने का प्रयास किया पर वो नहीं माना। कड़ी फटकार लगाने के बाद बमुश्किल युवक शांत हुआ। युवक के साथियों ने भी पुलिसकर्मियों से माफि मांगी तब जाकर उन्हें आगे बढ़ने दिया गया। स्थानीय लोगों ने भी युवकों की अभद्रता पर रोष जताया। कहा कि पुलिसकर्मी सुबह से शाम तक मुस्तैदी से डूयूटी निभा रहे है।अराजकता करने वालो के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग उठाई।