🔳 हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करने वाले दो विद्यार्थियों को देंगे कंप्यूटर डेस्कटॉप
🔳 सालीखेत गांव स्थित जूनियर हाईस्कूल में हुई छात्रवृत्ति परीक्षा
🔳 उत्तीर्ण विद्यार्थियों को भी किया गया सम्मानित
🔳 तमाम गांवों में पहुंचकर भी पहुंची फाउंडेशन की टीम
[[[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]]]

समीपवर्ती ताड़ीखेत ब्लॉक के सालीखेत गांव स्थित राजकीय जूनियर हाईस्कूल में में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी रोहित फाउंडेशन के तत्वावधान में छात्रवृत्ति परीक्षा हुई। परीक्षा में सफल विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। दसवीं की बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करने वाले दो मेधावियों को कंप्यूटर डेस्कटॉप सौंपने की घोषणा की। फाउंडेशन की टीम ने कई गांवों में पहुंचकर विभिन्न गतिविधियों में शानदार प्रदर्शन करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया।
सालीखेत गांव स्थित राजकीय जूनियर हाईस्कूल में रोहित फाउंडेशन के संस्थापक पंकज नेगी की देखरेख में छात्रवृत्ति परीक्षा हुई। प्रभारी प्रधानाचार्य पूनम बोहरा ने फाउंडेशन के कार्यों की सराहना की। परीक्षा में विद्यार्थियों ने भी बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। उत्तीर्ण विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। फाउंडेशन अध्यक्ष सरिता नेगी ने हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करने वाले दो विद्यार्थियों को कम्प्यूटर डेस्कटॉप सौंपने की घोषणा कर उनको उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। कहा की फाउंडेशन प्रतिवर्ष ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों से जुड़कर उनके बेहतर भविष्य के लिए मदद का प्रयास कर रहा है। फाउंडेशन की टीम ने मुसोली, मंडलकोट, हल्दीयानी, कोटीला, बगवान, मटेला, म्यू, विशालकोट, नौघर, नावली, लछिना आदि गांवों में पहुंचकर विभिन्न गतिविधियों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया। पंचायत प्रतिनिधियों, अभिभावकों व क्षेत्रवासियों ने फाउंडेशन के कार्यों की सराहना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *