= समीपवर्ती पातली क्षेत्र में बस में आई तकनीकी खराबी
= यात्रियों ने जताया परिवहन निगम के खिलाफ रोष

(((हरीश चंद्र/महेंद्र कनवाल/पंकज भट्ट की रिपोर्ट)))

रानीखेत से 46 यात्रियों को लेकर दिल्ली रवाना हुई बस रानीखेत खैरना स्टेट हाईवे पर पातली बाजार क्षेत्र में तकनीकी खराबी आ गई। यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। करीब डेढ़ घंटे बाद रानीखेत डिपो से पहुंची दूसरी बस से यात्री गंतव्य को रवाना हुए। बस में सवार यात्रियों ने परिवहन निगम की कार्यशैली पर रोष जताया
उत्तराखंड परिवहन निगम का भी हाल अजब गजब है। पिलखोली निवासी बस चालक विनोद कुमार तथा परिचालक महेश जोशी रानीखेत से रानीखेत डिपो की बस में 46 यात्री लेकर सोमवार देर शाम दिल्ली को रवाना हुए। पिलखोली के समीप पहुंचे ही थे कि बस में तकनीकी खराबी आने लगी। चालक ने जैसे तैसे बस को पातली बाजार तक पहुंचाया जहां बस का अल्टीरनेटर जवाब दे गया जिस कारण बस की हेड लाइट बंद हो गई। बस में तकनीकी खराबी आने से यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। काफी देर यात्री बस में ही बैठे रहे। परिवहन निगम की कार्यशैली पर रोष जताया। बाद में करीब डेढ़ घंटे बाद रानीखेत डिपो से दूसरी बस मौके पर पहुंची तब जाकर यात्री गंतव्य को रवाना हो सके।