= यात्रियों ने जताया रोष, कार्यशैली पर उठाए सवाल
= पिथौरागढ़ से दिल्ली जा रही बस नावली में खराब
(((फिरोज अहमद/हेमंत साह की रिपोर्ट)))
उत्तराखंड परिवहन निगम के हाल भी अजब-गजब है। यात्रियों को गंतव्य तक ले जाने वाले वाहन रास्ते में ही खराब हो जा रहे हैं जिस कारण यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पिथौरागढ़ से दिल्ली तक यात्रियों को ले जाने वाली पिथौरागढ़ डिपो की बस नावली के समीप तकनीकी खराबी आने से खड़ी हो गई। यात्रियों ने रोष जताया। बाद में दूसरे वाहनों से यात्रियों को भेजा जा सका।
पिथौरागढ़ डिपो की रोडवेज बस यूके 07पीए 2943 का चालक बद्री दत्त तिवारी व परिचालक बसंत भट्ट करीब तीस यात्रियों को लेकर झुलाघाट से दिल्ली को रवाना हुआ। बस अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर नावली के समीप पहुंची ही थी कि बस के स्टेरिंग का पंप जवाब दे गया। तकनीकी खराबी आने से बस हाईवे पर ही खड़ी हो गई। चालक बद्री दत्त ने जांच की पर बस आगे बढ़ने की स्थिति में नहीं थी। ऐसे में वाहन में सवार सभी यात्रियों को उनके किराए के पैसे वापस लौटा दूसरी बस से गंतव्य की ओर रवाना किया गया। बस में सवार पिथौरागढ़ निवासी शंकर बगौली ने परिवहन निगम की कार्यशैली पर रोष जताया। कहा कि लंबे रूट की बसों को तकनीकी रूप से दुरुस्त होना चाहिए। बस में सवार महिला यात्रियों ने भी बस चालक व हेल्पर को खरी-खोटी सुनाई। कहा कि रोडवेज बसों से अब भरोसा उठ चुका है। रास्ते में ही बसें खराब होने से परेशानियां बढ़ती ही जा रही है। बाद में सभी यात्रियों को अलग-अलग बस से गंतव्य की ओर रवाना किया गया।