= बरसाती नाली की सफाई ना होने से रोड में हो रहा जलभराव
= दुर्घटना का खतरा दोगुना

(((पंकज भट्ट/कुबेर जीना/महेंद्र कनवाल की रिपोर्ट)))

गांवों को जोड़ने वाले मोटर मार्ग विभागीय अनदेखी से बदहाल है। आलम यह है कि बड़ी बड़ी झाड़ियां दुर्घटना को दावत दे रही है। वही बरसाती नाली बंद होने से बारिश के पानी से रोड पर जलभराव हो रहा है। ऐसे में दुर्घटना का खतरा दोगुना बढ़ गया है।

अल्मोड़ा भवाली राष्ट्रीय राजमार्ग से तमाम गांवों को जोड़ने वाला लोहाली चमडिया मोटर मार्ग बदहाल हालत में पहुंच चुका है। सड़क किनारे बड़ी-बड़ी झांडियो दुर्घटना को दावत दे रही हैं। बरसाती नाली की सफाई ना होने के कारण मोटर मार्ग पर जलभराव हो रहा है। जिससे मोटर मार्ग पर धंसने का खतरा भी बरकरार है। वहीं रात के वक्त आवाजाही में खतरा दोगुना बढ़ जा रहा है। बड़ी बड़ी झाड़ियां हो जाने से जंगली जानवरों का खतरा भी बना हुआ है। लोहाली, धारी, उल्गौर, आटावृता, ताडी़खेत, छियोडी, धूरा, आदि गांव की सड़क के किनारे झाड़ियों की सफाई व बरसाती नाली खोले जाने की पुरजोर मांग उठी है। ग्रामीणों ने उपेक्षा पर आंदोलन की चेतावनी भी दे दी है।