= गांव के युवाओं का पारा चढ़ा तब रुकी मशीन
= ठेकेदार ने दिलाया मोटर मार्गो को दुरुस्त करने का भरोसा तब जाकर युवा हुए शांत
(((शेखर दानी/पंकज भट्ट/सुनील मेहरा की रिपोर्ट)))
ग्रामीण मोटर मार्ग पर भारी-भरकम पोकलैंड मशीन उतारे जाने से सड़क के खराब होने से युवाओं का पारा चढ़ गया। आनन-फानन में मशीन रुकवा दी गई। बाद में ठेकेदार के जल्द रोड को मरम्मत करने के आश्वासन देने के बाद बमुश्किल गांव के युवा शांत हुए। चेतावनी दी कि मनमाना रवैया अपनाया गया तो आंदोलन शुरू किया जाएगा।
बेतालघाट ब्लॉक के पाली सूखा मोटर मार्ग पर समीपवर्ती गांव को रोड काटने के लिए एक ठेकेदार ने भारी-भरकम पोकलैंड मशीन गांव की सड़क पर उतार दी। मशीन उतरने के बाद भारी भरकम मशीन का चालक मशीन को गांव की सड़क को रौदते हुए आगे बढ़ना लगा। यह देख गांव के युवाओं का पारा चढ़ गया। उन्होंने मशीन चालक को कड़ी फटकार लगाई और मशीन रोकने की चेतावनी दी। कहा कि बिना अनुमति पोकलैंड मशीन गांव की सड़क पर चलाई जा रही है जो ठीक नहीं है। इसी बीच हंगामा बढ़ गया। गांव के कई अन्य लोग इकट्ठा हो गए। ठेकेदार व पोकलैंड मशीन चालक को खूब खरी-खोटी सुनाई। विभागीय अधिकारियों को भी फोन पर सूचना दी गई। विभागीय अधिकारियों ने तत्काल मशीन रोकने के निर्देश दिए। वही मशीन लाने वाले ठेकेदार ने मशीन से खराब हुए मार्ग को ठीक करने का भरोसा दिलाया तब गांव जाकर गांव के युवा शांत हुए। दो टूक चेतावनी दी कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस दौरान महेंद्र जलाल, योगेश जलाल, नवीन चंद, किशोर चंद, शेखर चंद, भारत आदि मौजूद रहे।