= जगह-जगह गड्ढे कर रहे विभागीय उपेक्षा की हकीकत बयां
= कई जगह दुर्घटना का भी खतरा
= लोगों को आवाजाही में खाने पड़ रहे हिचकोले
(((हल्द्वानी से संजय चौधरी की रिपोर्ट)))
कुमाऊं के प्रवेश द्वार में ही सड़के बदहाली का दंश झेल रही है। तमाम कॉलोनियों में लोगों को गड्ढा युक्त सड़कों में आवाजाही करनी पड़ रही है। कुमाऊ की आर्थिक राजधानी के नाम से जाने जाने वाले इस बड़े शहर में खस्ताहाल सड़कें विभागीय उपेक्षा का दंश झेल रही है।
कभी हल्द्वानी शहर की गलियों की कॉलोनियों की सड़कें चाक-चौबंद हुआ करती थी पर समय की मार व विभागीय उपेक्षा के चलते अब जगह-जगह गड्ढे दुर्घटना को दावत दे रहे हैं। बारिश में हालात और बिगड़ जाते हैं। लोग गड्ढों में सड़क ढूंढने को मजबूर हैं। कई जगह दुर्घटना का भी खतरा बरकरार है पर कोई सुध लेवा नहीं है। कलावती कॉलोनी, खोलिया कंपाउंड तथा नगर निगम से नवाबी रोड को जाने वाली सड़क दुर्दशा की हकीकत बयां कर रही है। सुरक्षा के कोई ठोस प्रबंध नहीं है जिससे कभी भी बड़ी दुर्घटना सामने आ सकती है। संकेतांक भी नदारद हैं। ऐसे में कई बार बड़ी दुर्घटना का खतरा बना रहता है। विभागीय उपेक्षा से आहत हल्द्वानी शहर की कॉलोनियों की सड़कें बदहाल होने से लोगों में गुस्सा भी है। तत्काल मरम्मत किए जाने की मांग उठाई है।