◾ वर्षों पूराने महत्वपूर्ण रास्ते की सुध न लिए जाने से ग्रामीण परेशान
◾स्कूली नौनिहाल व किसानों को भी उठानी पड़ रही परेशानी
◾ रास्ते की मरम्मत की उठी पुरजोर मांग

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे से तमाम गांवों को जोड़ने वाले महत्वपूर्ण मार्ग के बदहाल होने से ग्रामीणों को तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने मार्ग को दुरुस्त किए जाने की पुरजोर मांग उठाई है ताकि गांवों के वासिंदो को राहत मिल सके।
हाईवे से गौणा, जौरासी, छियोडी़, धूरा, कफलाड़ समेत तमाम गांवों को जोड़ने वाला पैदल मार्ग जर्जर हालत में पहुंच चुका है। इसी महत्वपूर्ण रास्ते से गांवों के काश्तकार उपज को हाईवे तक पहुंचाते हैं। गांवों में स्थित विद्यालयों को भी आसपास के क्षेत्रों से नौनिहाल इसी रास्ते का इस्तेमाल कर विद्यालय पहुंचते हैं पर रास्ते के खस्ताहाल होने से दुर्घटना का खतरा बना हुआ है। लोगों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई बार लोग रास्ते की मरम्मत की मांग उठा चुके हैं बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही जिससे क्षेत्र के लोगों में गहरी नाराजगी भी है। क्षेत्र पंचायत सदस्य मनीषा नेगी, बबीता मेहरा, धर्मेंद्र सिंह नेगी, प्रदीप सिंह मेहरा, कुंदन सिंह मेहरा, रमेश चंद्र, रूप सिंह आदि ने रास्ते की मरम्मत की मांग उठाई है ताकि क्षेत्र के लोगों को राहत मिल सके। चेतावनी दी है कि यदि समय रहते रास्ते को दुरुस्त नहीं किया गया तो फिर गांवों के लोगों को साथ लेकर आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी।