= जगह जगह गंदगी के ढेर दे रहे बिमारियों को दावत
= गर्मी बढ़ने के साथ ही बजबजा रही गंदगी
= व्यापारियों ने उठाई व्यवस्था में सुधार की मांग
(((सुनील मेहरा/भाष्कर आर्या/महेंद्र कनवाल की रिपोर्ट)))
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर स्थित गरमपानी खैरना बाजार में बजबजा रही गंदगी से संक्रामक बीमारी फैलने का खतरा दोगुना बढ़ गया है। जगह-जगह लगे गंदगी के ढेर बीमारियों को दावत दे रहे हैं। बावजूद कोई सुध लेवा नहीं है। स्थानीय व्यापारियों ने व्यवस्था दुरुस्त किए जाने की पुरजोर मांग उठाई।
हाईवे पर स्थित करीब दो किलोमीटर लंबे बाजार क्षेत्र में गंदगी के ढेर मुंह चिढ़ा रहे हैं। गंदगी से उठ रही दुर्गंध से आवाजाही करने वाले लोगों का जीना मुहाल हो चुका है। बारिश होने पर हालात और बिगड़ जाते हैं। गंदगी बरसाती पानी के साथ लोगों के घर तक पहुंच जाती है। गरमपानी मुख्य बाजार, खैरना स्थित पेट्रोल पंप, टैक्सी स्टैंड तथा धनियाकोट पुल के समीप गंदगी का अंबार लगा हुआ है। गर्मी बढ़ने के साथ ही अब बीमारी फैलने का खतरा भी बढ़ चुका है। बावजूद कोई सुधलेवा नहीं है। स्थानीय व्यापारियों का आरोप है कि कई बार व्यवस्था में सुधार की मांग उठाई जा चुकी है पर कोई सुनवाई नहीं हो रही। व्यापारी नेता विरेन्द्र सिंंह, मनोज नैनवाल, नंदन सिंह, विक्रम सिंह, कुंदन सिंह, फिरोज अहमद, मनीष कर्नाटक, भीम सिंह, भरत बोहरा आदि लोगों ने तत्काल व्यवस्था में सुधार की मांग उठाई है।