= कई लोग गिरकर हो चुके चोटील
= लोगों ने उठाई नाली में जाली लगाए जाने की मांग
(दलिप सिंह नेगी/महेन्द्र कनवाल/कुबेर सिंह जीना की रिपोर्ट)))
गरमपानी खैरना बाजार क्षेत्र में बरसाती पानी की निकासी को बनाई गई नाली के ऊपर जगह जगह जालियां क्षतिग्रस्त होने से कई लोग नाली में गिर कर चोटिल हो रहे हैं। बावजूद कोई सुध नहीं ली जा रही लोगों ने तत्काल नाली को ढकने की मांग उठाई है।
कई वर्ष पूर्व बाजार क्षेत्र में गरमपानी से खैरना तक बरसाती नाली का निर्माण किया गया तब नाली के ऊपर जगह-जगह लोहे की जाली लगाई गई ताकि कोई नाली में ना गिरे पर विभागीय अनदेखी व समय की मार से जगह-जगह नाली क्षतिग्रस्त हो चुकी है। कई जगह नाली खुली पड़ी है जिससे कई लोग नाली में गिर कर चोटिल हो चुके हैं। स्कूली बच्चों पर भी खतरा है रात के वक्त खतरा दोगुना बढ़ जा रहा है लोगों ने बरसाती नाली में लोहे की जाली से ढकने की पुरजोर मांग उठाई है ताकि दुर्घटना का खतरा टाला जा सके।