🔳उपजिलाधिकारी ने कसे अधिकारियों के पेंच
🔳पंचायत प्रतिनिधियों व विभागों के साथ की संयुक्त बैठक
🔳जन हित के कार्यों में लापरवाही पर दी कार्रवाई की चेतावनी
🔳जिलाधिकारी के सख्त रुख अपनाने के बाद हरकत में तंत्र
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

महत्वाकांक्षी रिची थापल पंपिग पेयजल योजना से उपभोक्ताओं को लाभ न मिलने का मामला तूल पकड़ गया है। उपजिलाधिकारी कोश्या कुटोली ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर दिशा निर्देश दिए। साफ कहा की कोताही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ग्राम प्रधान संगठन अध्यक्ष मनोज पडलिया ने भी पेयजल व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग उठाई।
बीते दिनों नैनीताल विधानसभा के विकास कार्यों की बैठक में करोड़ों रुपये की लागत से बनी बारगल – कफूल्टा, मझेडा़ – ब्यासी, धारी – खैरनी तथा रिची थापल पंपिग पेयजल योजनाओं से समुचित पेयजल उपलब्ध न होने का मुद्दा जोर शोर से उठने के बाद जिलाधिकारी वंदना सिंह के सख्त रुख अपनाए जाने के बाद अब तंत्र हरकत में आ गया है। शनिवार को उपजिलाधिकारी कोश्या कुटोली ने महत्वाकांक्षी रिची थापल पंपिंग पेयजल योजना का निरीक्षण किया। भतरौंजखान में विभागीय अधिकारियों की बैठक ली। पंचायत प्रतिनिधियों से भी फीडबैक लिया। ग्राम प्रधान संगठन अध्यक्ष मनोज पडलिया ने कहा की आए दिन पेयजल आपूर्ति ठप रहने से योजना से जुड़े बीस से ज्यादा गांवों के बाशिंदों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। कभी वोल्टेज तो कभी अन्य समस्याएं बता इतिश्री कर दी जाती है। विभागीय अधिकारियों ने पंप व पाइप लाइन बिछाए जाने की जानकारी दी। उपजिलाधिकारी विपिन चंद्र पंत ने विभागीय अधिकारियों से तय समय पर कार्य पूरा करने तथा जलापूर्ति सुचारु करने के निर्देश दिए। साफ कहा की लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। चेतावनी दी की हिलाहवाली पर कार्रवाई भी की जाएगी। इस दौरान जल निगम की अधिशासी अभियंता पल्लवी चौधरी, सहायक अभियंता जल संस्थान दलिप सिंह बिष्ट, अवर अभियंता देवेंद्र आर्या तहसीलदार भीम सिह कुटियाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रवीण पडलिया, नीमा खुल्बे, महेंद्र गोस्वामी, प्रदीप पंत, प्रताप बोहरा, हरीश भट्ट आदि मौजूद रहे।