🔳जीआइसी हल्सों कोरड़ में हुई महत्वपूर्ण बैठक में अहम मुद्दों पर चर्चा
🔳महत्वपूर्ण विषयों के प्रवक्ताओं के तैनाती की तैनाती की उठी मांग
🔳कुबेर पीटीए अध्यक्ष जबकि राजेंद्र को एसएमसी की कमान
🔳दिलीप को सौंपी गई संयुक्त मंत्री की जिम्मेदारी

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

बेतालघाट ब्लॉक के जीआइसी हल्सों कोरड़ में शिक्षकों व अभिभावकों की संयुक्त बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। अभिभावकों ने विद्यालय में शिक्षकों के रिक्त पदों पर तैनाती की मांग उठाई। शिक्षक अभिभावक संघ व विद्यालय प्रबंधन समिति का भी गठन किया गया। नवनियुक्त पदाधिकारियों ने विद्यालय के हित में मिलजुल कर कार्य करने का संकल्प लिया।

शुक्रवार को जीआइसी हल्सों कोरड़ में हुई बैठक का शुभारंभ प्रधानाचार्य मुकेश मिश्रा व समाजसेवी दिलीप सिंह बोहरा ने संयुक्त रुप से मां सरस्वती के चित्र के समीप दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हुई। अभिभावकों ने विद्यालय में महत्वपूर्ण विषयों के प्रवक्ताओं की तैनाती न होने पर नाराजगी जताई। कहा की हिंदी, संस्कृत तथा भूगोल विषय के प्रवक्ता ने होने से शिक्षण व्यवस्था प्रभावित होना लाजिमी है। जल्द रिक्त पदों पर प्रवक्ताओं की तैनाती की मांग उठाई। दिलिप सिह बोहरा ने विद्यालय में आवश्यकीय शिक्षण सामग्री उपलब्ध कराने को विभाग के उच्चाधिकारियों से वार्ता की बात कही। बैठक के सर्वसम्मति से शिक्षक अभिभावक संघ अध्यक्ष की जिम्मेदारी कुबेर सिंह हाल्सी को सौंपी गई जबकि मुकेश चंद्र मिश्रा उपाध्यक्ष तथा दिलीप सिंह बोहरा को संयुक्त मंत्री की जिम्मेदारी सौंपी गई। कोषाध्यक्ष की कमान बीना देवी तथा सुनील कुमार को सचिव चुना गया। विद्यालय प्रबंधन समिति का गठन कर राजेंद्र सिंह जैडा़ को अध्यक्ष मनोनीत किया गया। बहादुर सिंह जलाल को संयुक्त मंत्री तथा गीता देवी को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई। नवनियुक्त पदाधिकारियों ने विद्यालय विकास व नौनिहालों के हित में मिलजुल कर कार्य करने का संकल्प लिया। इस दौरान डा. प्रमोद कुमार केसरवानी, विद्यासागर आर्या, राजेश बेलवाल, चंद्रशेखर भट्ट,उमा देवी, रेखा देवी समेत कई अभिभावक मौजूद रहे।