◾ संगठनात्मक मजबूती को तेज हुआ बूथवार बैठकों का दौर
◾ लोहाली, गरमपानी द्वितीय, रातीघाट, सिमलखा में जुटे भाजपाई
◾पार्टी व संगठन की मजबूती को एकजुटता का आह्वान
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
भाजपा ने संगठनात्मक मजबूती को बूथवार कार्यक्रम तेज कर दिए हैं। विभिन्न शक्ति केंद्रों में बैठक कर संगठन के कार्यों का फीडबैक ले केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं को गांव के अंतिम छोर पर खडे़ व्यक्ति तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया।
आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर भाजपा ने बूथवार संगठन की मजबूती को कार्यक्रम तेज कर दिए हैं। बेतालघाट ब्लॉक के सिमलखा शक्ति केंद्र में संयोजक तारा सिंह नेगी व प्रभारी सोबन सिंह करायत के नेतृत्व में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा हुई। लोहाली शक्ति केंद्र संयोजक दीप चंद्र कांडपाल व प्रभारी ललित मोहन, गरमपानी द्वितीय में संयोजक गोधन बर्गली, प्रभारी अनिल बुधलाकोटी, रातीघाट शक्ति केंद्र संयोजक मोहन रौतेला, प्रभारी कमल बधानी के नेतृत्व में बैठकें हुई। कार्यकर्ताओं से संगठन व पार्टी की मजबूती को एकजुट होकर कार्य करने का आह्वान किया गया। वक्ताओं ने कहा की केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को गांव गांव पहुंचाकर लोगों को लाभ दिलाना प्रत्येक कार्यकर्ता की जिम्मेदारी है। बूथ को मजबूत करने की अपील की गई। इस दौरान हरीश पडलिया, देवेंद्र भंडारी,जीवन नेगी, टीका सिंह, गोधन सिंह, हरीश, इंदर अधिकारी, हरक सिंह, त्रिलोक सिंह, संतोष नेगी, गोविंद नेगी, दीवान सिंह जलाल, दिनेश चंद्र, भावेश कुमार, बिशन रावत, हरीश चंद्र, कुंदन जीना, भगवत सिंह, पूरन भंडारी, दिनेश जलाल, सुरेश बोहरा आदि मौजूद रहे।