= सड़क किनारे पिरुल इकठ्ठा कर किया गया निस्तारण
= जागरुकता रैली से किया गया लोगो को जागरुक

(((कमल बधानी/विजय रौतेला/मनीष कर्नाटक की रिपोर्ट)))

वनो को आग से बचाने को मुहिम तेज हो गई है। बेतालघाट ब्लाक के फल्याडी़ वन पंचायत में सरपंच की अगुवाई में ग्रामीणों ने सड़क किनारे पिरुल इकट्ठा किया। वनो को आग से बचाने का संकल्प लिया।बाद में जागरुकता रैली निकाली गई।
फल्याडी़ वन पंचायत में सरपंच कमल बधानी की अगुवाई में सिल्टोना – बजेडी़ मोटर मार्ग पर वनो को आग से बचाने को अभियान चलाया गया। सड़क किनारे फैले पिरुल को इकठ्ठा कर निस्तारण किया गया। सरपंच कमल ने कहा की पर्यावरण को शुद्ध बनाए रखने में जंगल अहम भुमिका निभाते है। जगलो को आग से बचाना हमारी पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। कहा की वन है तो हम है। बाद में आसपास के क्षेत्रो में जागरूकता रैली के माध्यम से क्षेत्रवासियों से वनो को बचाने को आगे आने का आह्वान किया। जंगलो में आग लगाने वालो की सूचना वन विभाग को देने की अपील की गई। इस दौरान फल्याडी़ गांव के साथ ही आसपास के गांवो के लोग भी मौजूद रहे।