= तमाम गांवों में रोपे गए विभिन्न प्रजाति के पौधे
= काश्तकारों को पौधे वितरित कर गांवों में अभियान चलाने का किया गया आह्वान

(((हेमंत साह की रिपोर्ट)))

धरा को हरा-भरा करने के मकसद से गांव-गांव पौधरोपण अभियान तेज हो गया है। बेतालघाट ब्लॉक के आसपास के गांवों में फलदार पौधे रोपित कर ग्रामीणों को वितरित भी किए गए। रोपित पौधों की सुरक्षा का संकल्प भी लिया गया।
सोमवार को बेतालघाट ब्लॉक के सिमलखा, निगोड़ा, बसगांव, खैराली, आमबाडी़ आदि गांवों में विभिन्न प्रजाति के पौधे रोपित रोपे गए। कविता गंगोला, गीता साह तथा नीरज नेगी के नेतृत्व में चले अभियान में गांव के लोगों को अमरुद, नींबू, माल्टा, कागजी, तेजपत्ता, अनार आदि फलदार पौधे भी वितरित किए गए। मौके पर करीब सौ से ज्यादा पौधे रोपे गए। पौधों के संरक्षण का संकल्प लिया गया। कविता गंगोला ने कहा कि धरा को हरा-भरा करने से से ही पर्यावरण संरक्षण किया जा सकता है। उन्होंने लोगों से गांवों में बढ़-चढ़कर पौधरोपण अभियान चलाने का आह्वान किया। कहा कि जल्द ही बेतालघाट ब्लॉक के अन्य गांवों में भी पौधरोपण अभियान शुरू कर दिया जाएगा।